Hindi, asked by ayeshaaa42, 1 year ago

Hi!
I want an inspirational Hindi Recitation poem for class 9 .​

Answers

Answered by siddhi12314
0

Hii!!

कोशिश करने वालों की

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।

मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

I hope it will help you

Answered by satyaprakash11p8s7vv
1

Answer:

inspirational Hindi Recitation poem

1) तू युद्ध कर

माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं

रिश्तों पे जम गई धूल है

पर तू खुद अपना अवरोध न बन

तू उठ…… खुद अपनी राह बना………………………..

माना सूरज अँधेरे में खो गया है……

पर रात अभी हुई नहीं, यह तो प्रभात की बेला है

तेरे संग है उम्मीदें, किसने कहा तू अकेला है

तू खुद अपना विहान बन, तू खुद अपना विधान बन………………………..

सत्य की जीत हीं तेरा लक्ष्य हो

अपने मन का धीरज, तू कभी न खो

रण छोड़ने वाले होते हैं कायर

तू तो परमवीर है, तू युद्ध कर – तू युद्ध कर………………………..

इस युद्ध भूमि पर, तू अपनी विजयगाथा लिख

जीतकर के ये जंग, तू बन जा वीर अमिट

तू खुद सर्व समर्थ है, वीरता से जीने का हीं कुछ अर्थ है

तू युद्ध कर – बस युद्ध कर………………………..

2) चलना चाहते हैं

हम राह को बदलना नहीं चाहते हैं,

हम राह बनाना चाहते हैं…

जो खुद पथ के राही हो,

वो सिर्फ राह चलना चाहते हैं…

जिंदगी की सफर खत्म नहीं होती,

वो सिर्फ चलती ही रहती है…

भले हम रूक जाये खुशी से,

वो दुःख में भी चलते रहते हैं…

भाग्य मंदिर जाकर नहीं बदलते हैं,

भाग्य तो खुद ही बनते हैं…

और जो कर्मवीर होते हैं,

वो भाग्य के भरोसे नहीं रहते हैं…

रास्ते कभी कठिन नहीं होते,

वह तो सीधे – सरल होते हैं…

जो यह जानकर भी आगे न बढ़े,

कसम से! वो बड़े मुर्ख होते हैं…

Hey mate here is your answer

Please mark me as Brainlist


satyaprakash11p8s7vv: if my answer is correct please give me thanks so that I can know that my answer is perfect
satyaprakash11p8s7vv: Please mark me as Brainlist or please follow me
satyaprakash11p8s7vv: Please mark me as Brainlist
Similar questions