hi please answer these questions.
Answers
Answer:
don't know if you knowing that you are brillant
अहमदनगर के किले में लेखक का स्थायी सहचर चाँद था, जो उसे याद दिलाता था कि कारावास का एक महीना और बीत गया।
अहमदनगर किले में रहकर नेहरू जी ने क्या कार्य करना प्रारंभ किया? अहमदनगर किले में नेहरू जी ने बागवानी का कार्य शुरू किया। क्योंकि वे खाली बैठकर समय व्यर्थ नहीं करना चाहते थे। उन्होंने पथरीली व कंकरीली जमीन को भी उपजाऊ बना डाला।
अहमदनगर किले के साथ कौन-सी घटना जुड़ी है? अहमदनगर किले के साथ साहसी चाँद बीवी की घटना जुड़ी है जिसने अकबर की शाही सेना के विरुद्ध हाथ में तलवार उठाकर अपनी सेना का नेतृत्व किया, लेकिन बाद में उसके अपने ही एक आदमी ने उसकी हत्या कर दी।
नेहरू जी अपनी दिरासत किसे मानते हैं ? दुखद यंत्रणा, हमें आकर्षित करने वाले मानव के हैरतअंगेज़ साहसिक कार्यों के में वारिस हैं। साथ ही उन सबका भी जिसमें पूरी मानव जाति की साझेदारी है
27, प्रताप नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।