hii...gys.plz..one again plz hellp me.
वापसी नामक लंबी कविता के रचनाकार कौन है?
Answers
वापसी नामक लंबी कविता के रचनाकार कौन है-
उत्तर_अशोक वाजपेयी
“वापसी” नामक कविता के रचियता ‘अशोक वाजपेयी’ हैं।
Explanation:
अशोक वाजपेयी हिंदी साहित्य के एक जाने-माने कवि हैं। उनका जन्म 16 जनवरी 1941 को मध्यप्रदेश के दुर्ग जिले में हुआ था। वर्तमान समय में वह ललित कला अकादमी के अध्यक्ष हैं। श्री वाजपेयी वर्धा में स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। 1994 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
उनके कुछ प्रमुख काव्यसंग्रह इस प्रकार हैं..
पुरखों की परछी में धूप, कहीं नहीं वहीं, शहर अब भी संभावना है, दुख चिट्ठीरसा है, उम्मीद का दूसरा नाम, कुछ रफ़ू कुछ थिगड़े, आविन्यों।
वापसी नामक कविता इस प्रकार है..
जब हम वापस आयेंगे
तो पहचाने न जायेंगे-
हो सकता है हम लौटें
पक्षी की तरह
और तुम्हारी बगिया के किसी नीम पर बसेरा करें
फिर जब तुम्हारे बरामदे के पंखे के ऊपर
घोंसला बनायें
तो तुम्हीं हमें बार-बार बरजो-
या फिर थोड़ी सी बारिश के बाद
तुम्हारे घर के सामने छा गयी हरियाली
की तरह वापस आयें हम
जिससे राहत और सुख मिलेगा तुम्हें
पर तुम जान नहीं पाओगे कि
उस हरियाली में हम छिटके हुए हैं।
हो सकता है हम आयें
पलाश के पेड़ पर नयी छाल की तरह
जिसे फूलों की रक्तिम चकाचौंध में
तुम लक्ष्य भी नहीं कर पाओगे।
हम रूप बदलकर आयेंगे
तुम बिना रूप बदले भी
बदल जाओगे-
हालाँकि घर, बगिया, पक्षी-चिड़िया,
हरियाली-फूल-पेड़, वहीं रहेंगे
हमारी पहचान हमेशा के लिए गड्डमड्ड कर जायेगा
वह अन्त
जिसके बाद हम वापस आयेंगे
और पहचाने न जायेंगे।