Hindi, asked by pandu141, 1 year ago

hii i neee 2 hindi poems

Answers

Answered by jISHIKAjain
1
Poems For New Year

आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें…!!!

Poems For Kids On Diwali

यह उत्सव उजियारे का है

झूमो, नाचो, गाओ,

नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे

तुम भी दीप जलाओ।

कितनी प्यारी हैं फुल‍झड़ियां

बल्बों की सतरंगी लड़ियां,

अपने आंगन में अनार से

आज फूल बरसाओ।

गांव, शहर सब जगर-मगर हैं

हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,

खूब चलाओ रॉकेट-चकरी

तुम बम नहीं चलाओ।

अंधियारे की ‍हुई विदाई

मिले बधाई और मिठाई,

नहीं बिसरने पाए ऐसी

दीपावली मनाओ।


Similar questions