hii i neee 2 hindi poems
Answers
Answered by
1
Poems For New Year
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें…!!!
Poems For Kids On Diwali
यह उत्सव उजियारे का है
झूमो, नाचो, गाओ,
नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे
तुम भी दीप जलाओ।
कितनी प्यारी हैं फुलझड़ियां
बल्बों की सतरंगी लड़ियां,
अपने आंगन में अनार से
आज फूल बरसाओ।
गांव, शहर सब जगर-मगर हैं
हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,
खूब चलाओ रॉकेट-चकरी
तुम बम नहीं चलाओ।
अंधियारे की हुई विदाई
मिले बधाई और मिठाई,
नहीं बिसरने पाए ऐसी
दीपावली मनाओ।
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें…!!!
Poems For Kids On Diwali
यह उत्सव उजियारे का है
झूमो, नाचो, गाओ,
नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे
तुम भी दीप जलाओ।
कितनी प्यारी हैं फुलझड़ियां
बल्बों की सतरंगी लड़ियां,
अपने आंगन में अनार से
आज फूल बरसाओ।
गांव, शहर सब जगर-मगर हैं
हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,
खूब चलाओ रॉकेट-चकरी
तुम बम नहीं चलाओ।
अंधियारे की हुई विदाई
मिले बधाई और मिठाई,
नहीं बिसरने पाए ऐसी
दीपावली मनाओ।
Similar questions