hiii
paiksha se pahle do mitro ke bich sambad..
note : IT SHOULD BE IN HINDI AND SHOULD NOT BE LESS THAN 100 WORDS
ALL THE BEST !!
Answers
Answered by
5
hope it will help you
Attachments:
Anonymous:
thank u
Answered by
4
नमस्कार !!!
परीक्षा से पहले दो मित्र राजू और अमित के बीच में सच्ची संवाद प्रस्तुत की जा रही है ।
★राजुकुमार :- क्या है अमित भाई , कैसी चल रही परीक्षा की तैयारी पूरी किताब रट लिया !! हाहाहा सब विषय सही है की नही है ?
◆अमित :- अरे यार कुछ याद हो रहा है पढ़ता हूं और भूल जाता हू , देखना न इस बार फ़ैल न हो जाऊ । और तुम रटने की बात की कर रहे हो । वैसे तुम्हारा क्या हालचाल है लौकेश बोल रहा था कि तुम बड़े भोर में उठकर पढ़ रहे हो । अपने सब रट लिए हो और मुझे बोल रहे हो ? (^_^)
★राजुकुमार :- अरे अरे नही रे देख मैं उतना नही पढ़ता और रटने की तो बात ही मत कर मैं समझने का प्रयाश करता हु , रही बात भोर में उठ कर पढ़ने की तो मैं हां पढता हूं भोर में लेकिन केवल परीक्षा के समय । हाहाहा अगर मै पुरे वर्ष जिस तरह अभी पढ़ रहा ऐसे पुरे वर्ष पढता तो विद्यालय में पहला स्थान लाता ।
◆अमित कुमार :- न बाबु न तुम 'A ' खंड के विद्यार्थी हो , सुनो हम दोनों की स्थान तो एक ही जगह मिली है दोनों एक साथ बैढ़ेंगे तुम मुझे इशारा करना ।
★राजुकुमार :- हाहाहा हा जरूर जरूर तुम भी मदद करना मै जो नही पढूंगा तुम पढ के आना आए जो तुम नही पढोगे ओ वाला मैं पढ़ लूंगा हेहेहे । ☺ और शिक्षक महोदय का धयान रखते रहना । लोल
◆अमितकुमार :- ठीक है ठीक है लेकिन बताना जरूर नही बताया तो देख लेना दोस्ती ख़त्म और अच्चे से पूरा पढलेना मुझसे ज्यादा उम्मीद नही रखना क्योकी तुम तो जानते ही हो मैं कितनी मेहनत करता हु जो विद्यालय और ट्यूशन में पढ़ा वाही पढता हूं घर जाने के बाद मैं कहा पढता ।
★राजू कुमार :-कोई नही घर में भी एक बार पढ़ा कर विद्यालय में कितना पढ़ेगा । जब तक अपने से मेहनत नही करेगा । और अंक मेरे लिए कुछ नही है , हमे अंक के लिए नही बल्कि ज्ञान के लिए पढ़ना चाहिए । अगर हाथ में ज्ञान और कौशल। रहेगा तो कही जी लेगा किसी के दरवाजे नही जाने पड़ेंगे ।
और एक बात सुन एक time table बना ले कितने बजे क्या करना है क्या नही करना और उसका फॉलो कर तभी जीवन में आगे बढ़ सकता है । अछे लोग भी यही करते है ।
◆अमित कुमार :- हां यार प्रयाश करूँगा लेकिन मेरे यहाँ पढाई का माहौल ही नही बनाता है , घूमना फिरना मस्ती करना क्रिकेट खेलने से समय मिले तो न । लेकिन अब तुमने मुझे सलाह दिया है तो मैं जरूर करूँगा भाई अच्छे अंक लाऊंगा ।
★राजू कुमार :- अच्छे बच्चे हो हेहे कोई नही आशा करूँगा की हम दोनों अच्छे अंक से परीक्षा उतीर्ण करे ।
All the best
_________________________________
परीक्षा से पहले दो मित्र राजू और अमित के बीच में सच्ची संवाद प्रस्तुत की जा रही है ।
★राजुकुमार :- क्या है अमित भाई , कैसी चल रही परीक्षा की तैयारी पूरी किताब रट लिया !! हाहाहा सब विषय सही है की नही है ?
◆अमित :- अरे यार कुछ याद हो रहा है पढ़ता हूं और भूल जाता हू , देखना न इस बार फ़ैल न हो जाऊ । और तुम रटने की बात की कर रहे हो । वैसे तुम्हारा क्या हालचाल है लौकेश बोल रहा था कि तुम बड़े भोर में उठकर पढ़ रहे हो । अपने सब रट लिए हो और मुझे बोल रहे हो ? (^_^)
★राजुकुमार :- अरे अरे नही रे देख मैं उतना नही पढ़ता और रटने की तो बात ही मत कर मैं समझने का प्रयाश करता हु , रही बात भोर में उठ कर पढ़ने की तो मैं हां पढता हूं भोर में लेकिन केवल परीक्षा के समय । हाहाहा अगर मै पुरे वर्ष जिस तरह अभी पढ़ रहा ऐसे पुरे वर्ष पढता तो विद्यालय में पहला स्थान लाता ।
◆अमित कुमार :- न बाबु न तुम 'A ' खंड के विद्यार्थी हो , सुनो हम दोनों की स्थान तो एक ही जगह मिली है दोनों एक साथ बैढ़ेंगे तुम मुझे इशारा करना ।
★राजुकुमार :- हाहाहा हा जरूर जरूर तुम भी मदद करना मै जो नही पढूंगा तुम पढ के आना आए जो तुम नही पढोगे ओ वाला मैं पढ़ लूंगा हेहेहे । ☺ और शिक्षक महोदय का धयान रखते रहना । लोल
◆अमितकुमार :- ठीक है ठीक है लेकिन बताना जरूर नही बताया तो देख लेना दोस्ती ख़त्म और अच्चे से पूरा पढलेना मुझसे ज्यादा उम्मीद नही रखना क्योकी तुम तो जानते ही हो मैं कितनी मेहनत करता हु जो विद्यालय और ट्यूशन में पढ़ा वाही पढता हूं घर जाने के बाद मैं कहा पढता ।
★राजू कुमार :-कोई नही घर में भी एक बार पढ़ा कर विद्यालय में कितना पढ़ेगा । जब तक अपने से मेहनत नही करेगा । और अंक मेरे लिए कुछ नही है , हमे अंक के लिए नही बल्कि ज्ञान के लिए पढ़ना चाहिए । अगर हाथ में ज्ञान और कौशल। रहेगा तो कही जी लेगा किसी के दरवाजे नही जाने पड़ेंगे ।
और एक बात सुन एक time table बना ले कितने बजे क्या करना है क्या नही करना और उसका फॉलो कर तभी जीवन में आगे बढ़ सकता है । अछे लोग भी यही करते है ।
◆अमित कुमार :- हां यार प्रयाश करूँगा लेकिन मेरे यहाँ पढाई का माहौल ही नही बनाता है , घूमना फिरना मस्ती करना क्रिकेट खेलने से समय मिले तो न । लेकिन अब तुमने मुझे सलाह दिया है तो मैं जरूर करूँगा भाई अच्छे अंक लाऊंगा ।
★राजू कुमार :- अच्छे बच्चे हो हेहे कोई नही आशा करूँगा की हम दोनों अच्छे अंक से परीक्षा उतीर्ण करे ।
All the best
_________________________________
Similar questions
Accountancy,
7 months ago
Math,
7 months ago
Hindi,
7 months ago
Chemistry,
1 year ago
Physics,
1 year ago
Business Studies,
1 year ago