Hiiii friends. .......
PLEASE provide a best poem for poem recitation competition of about 3 minutes
In hindi........
Class 11-12
Please write the complete poem. ...........
Don't spam
❤50 POINTS ❤
Answers
Answer:
वीणावादिनी - सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
तव भक्त भ्रमरों को हृदय में लिए वह शतदल विमल
आनन्द-पुलकित लोटता नव चूम कोमल चरणतल।
बह रही है सरस तान-तरंगिनी,
बज रही है वीणा तुम्हारी संगिनी,
अयि मधुरवादिनि, सदा तुम रागिनी-अनुरागिनी,
भर अमृत-धारा आज कर दो प्रेम-विह्वल हृदयदल,
आनन्द-पुलकित हों सकल तव चूम कोमल चरणतल!
स्वर हिलोरं ले रहा आकाश में,
काँपती है वायु स्वर-उच्छ्वास में,
ताल-मात्राएँ दिखातीं भंग, नव रति रंग भी
मूर्च्छित हुए से मूर्च्छना करती उठाकर प्रेम-छल,
आनन्द-पुलकित हों सकल तव चूम कोमल चरणतल!
please mark it as the brainliest answer.
वीर जवानों को समर्पित
कल वादा करके आया था,
आज सरहद लौट आया हूं।
अपने मां- बाप, परिवार से,
एक नया वादा कर आया हूं।
कल रुक गया मै उस झूले पर,
जहां बच्चो से खेला था मैंने।
उस छोटे से बिस्तर पर जहां,
देखें थे मैंने कई हज़ार सपने।।
वतन से को वादा किया है मैंने,
उस पर हरकिज तिक जाऊंगा।
नहीं रुकूंगा न हारूंगा बंदूक से,
तिरंगा लहराते हुआ ले जाऊंगा।।
आज टीका लगा कर माथे पर,
ईश्वर पर विश्वास रख आया हूं।
अपने मां- बाप, परिवार से,
एक नया वादा कर आया हूं।।