Hindi, asked by anayahvora2, 5 months ago

Hilfach (Oral)
1. महाराज कलकल देव के मंत्री का क्या नाम है?
2. महाराज के दरबार में किस समस्या पर चर्चा हो रही है।
3. फकीर किस कवि के दोहे का गान कर रहा है?
the
4. पृथ्वी का कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ

5. पाठ में आए जल-संरक्षण के कोई दो नारे बताइए।​

Answers

Answered by Sasmit257
0

Answer:-

यदि समाज में सबको जीवनयापन के लिए समान अधिकार प्राप्त हो तो रिश्वत जैसे अनैतिक कर्म को स्थान न मिले। खेद का विषय है कि आज हमारी मनोवृत्ति इतनी दूषित हो गई है कि रिश्वत की कमाई को पूरक-पेशा समझा जाने लगा है। समाज को l

बंदि पितर सुर सुकृत सँभारे ।

जौं कछु पुन्य प्रभाउ हमारे ।।

तौ सिवधनु मृनाल की नाईं।

गुरु पद बंदि सहित अनुरागा ।

राम मुनिन्ह सन आयसु माँगा ।।

सहजहिं चले सकल जग स्वामी ।

मत्त मंजु बर कुंजर गामी ।।

चलत राम सब पुर नर नारी ।

पुलक पूरि तन भए सुखारी ।।

बंदि पितर सुर सुकृत सँभारे ।

जौं कछु पुन्य प्रभाउ हमारे ।।

तौ सिवधनु मृनाल की नाईं।

तोरर राम गनेस गोसाई ।

Similar questions