himachal perdash ke gdiy gdariyo ke jivan ka vivran digiya in answer
Answers
Explanation:
हिमाचल प्रदेश में जो लोग गाय या फिर बकरियों को चराने के रोजगार में लगे हुए उनका जो जीवन है वह उतना शो संगठित नहीं है वह जनरल चरवाहों की जिंदगी जीते हैं और ज्यादातर उनका बस यही दिनचर्या रहती है कि वह सुबह शाम मतलब नहीं बकरी को चलाते रहते हैं और उन्हीं से मतलब उनकी उनसे उनके दूसरे उनके मांस से अपना रोजमर्रा का जीवन व्यतीत करते हैं और वह थोड़े से मुख्यधारा से जुड़े हुए भी नहीं है तो देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में जो पहाड़ी जो लोग हैं जो इस काम में लगे हुए हैं तो उनका जीवन उतना सही नहीं है कि वह मुख्यधारा से जुड़े हुए नहीं हैं जैसे कि अगर हम एग्जांपल में राजस्थान में देखे तो राजस्थान में जो लोग हैं जो इस तरीके का व्यवसाय कर रहे हैं वह मुख्यधारा से जुड़े हुए हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के अंदर जो पहाड़ी इलाके के अंदर तो वहां पर भी मतलब यही हाल है