himachal pradesh main kitne rajya hain
Answers
Answer:
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान राजधानी कहां है ? Himachal Pradesh ki rajdhani Shimla hai. हिमाचल की राजधानी शिमला का सामान्य ज्ञान बहुत दिलचस्प है.
क्या आपको पता है शिमला कभी भारत का राजधानी हुआ करता था. 1864 में ब्रिटिश हुकूमत के गवर्नर चार्ल्स कैनेडी ने भारत का ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था.
सन् 1819 में शिमला का खोज हुआ था. शिमला शहर हिमालय के पश्चमी सीमाओं पर 2397.59 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. शिमला को कुछ लोग पहाड़ों की रानी के रूप जानते हैं. देश दुनिया से लाखों पर्यटक शिमला की खूबसूरती एवं सुंदर वादियों को देखने के लिए आते हैं.
हिमाचल प्रदेश राज्य कब बना था
हिमाचल प्रदेश बर्फीली पहाड़ियों का भूमि है. इसीलिए कुछ लोग उसे देवभूमि भी कहते हैं. सन 1950 में यह एक केंद्र शासित प्रदेश हुआ करता था. 25 जनवरी 1971 को भारत का 18वां राज्य रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य बना था.
हिमाचल प्रदेश में कितने मंडल हैं
हिमाचल प्रदेश में कुल 3 मंडल हैं. कांगड़ा मंडल (3) के अंदर चंबा, कांगड़ा, और ऊना जिले आते हैं ! मंडी मंडल (5) के अंदर बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल और स्पिति और मंडी जिले आते हैं. शिमला मंडल (4) के अंदर किन्नौर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिले आते हैं.
Himachal Pradesh Me Kitne Jile Hai
हिमाचल प्रदेश में कितने डिस्ट्रिक्ट हैं ? वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में 12 जिले हैं. हिमाचल प्रदेश के नये और पुराने जिले का नाम निम्नलिखित हैं. हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में नए जिलों की मांग जोर पकड़ रहा है. आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के कई नए जिलों के नाम सुनेंगे.
हिमाचल प्रदेश के जिले
चंपा
कांगड़ा
लाहौल और स्पीति
कुल्लू
मंडी
हमीरपुर
सोलन
ऊना
बिलासपुर
सिरमौर
शिमला
किन्नौर.
Explanation:
Answer:
12
Explanation:
Hope it helps you