himachalam ka sandhi vichchhed bataiye
Answers
प्रश्न में दिये गये शब्द हिमाचलम् का संधि विच्छेद इस तरह होगा...
हिमाचलम् ► हिम + आचलम्
संधि का प्रकार ►दीर्घस्वर संधि
स्पष्टीकरण:
संधि का तात्पर्य है, दो शब्दों से मिलकर बना नया शब्द।
संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है। संधि के तीन भेद होते हैं...
- स्वर संधि
- व्यंजन संधि
- विसर्ग संधि।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
संधि से संबंधित अन्य प्रश्न...▼
नरेश का संधि विच्छेद
https://brainly.in/question/10901740
═══════════════════════════════════════════
(क) निम्नलिखित के यथानिर्देश उत्तर दीजिए
(i) सिंधु + ऊर्मि (संधि कीजिए)।
(ii) चिदाकार (संधि विच्छेद कीजिए)।
(iii) परिणाम (संधि का नाम लिखिए)।
https://brainly.in/question/8875604