Hindi, asked by sureshkumar919, 10 months ago

Himalaya Ki choti per prapt Manjil ko hi antman maan
Le per kya hoga​

Answers

Answered by kavita488
0

Explanation:

भारतीय सरकार ने कहा है कि वे हिमालय पर्वत की ऊंचाई दूसरी बार नापने की योजना बना रही है जिससे ये पता चल सके कि 2015 में नेपाल में आए भूकंप की वजह से इसकी ऊंचाई में कहीं कोई बदलाव तो नहीं हुआ.

सर्वेक्षण जनरल स्वर्ण सुब्बा राव ने कहा कि दो महीनों के भीतर दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ के लिए एक अभियान भेजा जाएगा.

हालांकि नेपाल के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि किसी भारतीय दल को आने की अनुमति देने पर कोई समझौता नहीं हो पाया है.

इमेज कॉपीरइटESA

उपग्रह से मिली जानकारियों से संकेत मिले हैं कि भकूंप के प्रभाव से पर्वत की ऊंचाई कम हुई है.

नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित हिमालय की सबसे ज़्यादा मान्यता प्राप्त ऊंचाई 8,848 मीटर (29,028 फीट) है जिसे 62 साल पहले किए गए एक भारतीय सर्वे में नापा गया था.

वैज्ञानिकों का कहना है कि नेपाल में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कुछ समय बाद हिमालय की एक घाटी (पट्टी) की ऊंचाई करीब एक मीटर तक कम हुई.

साथ ही उन्होंने कहा है कि ये तय करने के लिए कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी में कुछ सेंटीमीटर का बदलाव हुआ है या नहीं एक ज़मीनी सर्वेक्षण और जीपीएस या कोई हवाई सर्वेक्षण की ज़रूरत पड़ेगी.

इमेज कॉपीरइटAFPImage captionभारत और मध्य एशिया के टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव हिमालय के पर्वतों के अस्तित्व के मूल में हैं

राव ने बीबीसी से कहा कि भारत की केंद्रीय मानचित्रण एजेंसी, सर्वे ऑफ इंडिया, नेपाल सरकार के साथ काम करेगी, जो ऊंचाई नापने की कोशिशो में "सहयोग के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गई है."

Similar questions