Hind-SL
आपका प्रिय त्योहार क्या है ? और
क्यों?
Answers
Explanation:
Hamara Priya tyohar Diwali hai is Din ham log Diye jalate Hain
aur Hamen yah tyohar isliye pasand hai Kyunki is Din Hamara dher Sare patakhe chhoriyan Anar jalate Hain
■■"मेरा प्रिय त्योहार"■■
मेरा प्रिय त्योहार है दिवाली।दिवाली का त्योहार मुझे बहुत पसंद है क्योंकि,दिवाली के दौरान सभी जगह उत्साह,आनंद और खुशी का वातावरण होता है।
मैं हर साल दिवाली बड़े आनंद और मजे से अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाती हूँ।मेरी माँ घर पर तरह तरह की मिठाइयां बनाती है।हम फटाके फोड़ते है,घर के सामने रंगोली बनाते है,दिये जलाते है।
दिवाली के त्योहार में दियों,लालटेन की जगमगाहट से मन प्रसन्न हो जाता है।दिवाली पाँच दिनों के लिए मनाई जाती है।हर एक दिन का अपना अलग महत्व होता है।
दिवाली के त्योहार पर स्कूल और कॉलेज को छुट्टी भी मिलती है।छुट्टियों की वजह से हम और उत्साह से दिवाली मनाते है।
इस प्रकार मैं दिवाली पूरे जोश और उल्लास से मनाती हूँ।