Hind Swaraj Namak Pustak ke lekhak kaun hai
Answers
The contribution of Mahatma Gandhi towards the independence movements and struggle in the country are far and wide known.
He made use of the print media, wrote content to infuse patriotism amongst the countrymen and thus spread the word that home rule is very much important.
He wrote ‘Hind Swaraj’ as well.
Answer:
हिन्द स्वराज पुस्तक के लेखक हैं महात्मा गाँधी जी।
Explanation:
इस पुस्तक को उन्होनें अपने इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका के सफर के दौरान पानी के जाहाज़ में लिखा था और इस पुस्तक में उन्होंने अंग्रेजों की सभ्यता के प्रतिवाद में लिखा है। शुरुआत में यह पुस्तक गुजराती भाषा में लिखी गई थी परंतु अंग्रेजों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्के मुताबिक यह पुस्तक देशद्रोह को बढ़ावा दे रही थी।
प्रतिबंध हटाने के लिए गाँधी जी ने इस पुस्तक का हिन्दी व अंग्रेजी अनुवाद किया। अंग्रजों ने इस पुस्तक से प्रतिबंध हटाया और इसे प्रकाशित होने की अनुमती दी। इस पुस्तक में गहरा सभ्यता विमर्श है।