?
*
******** * *
* *
* * * *
HINDI
1) आग लगने जैसी मुसीबत के समय में हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
2) अग्नि शमन , पुलिस तथा एम्बुलेंस के फोन नंबर को याद कर के लिखिए |
३) तंत्र की किन्हीं दो कहानियों को पढ़कर निम लिँओं को लिति ।
Answers
Answer:
❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣♥♥♥♥♥❣❣❣❣❣❣❣❣
कल आपने पढ़े आग से बचने के कुछ उपाय, आज आगे पढ़ें..
- कागज, कपड़े, जलने वाले तरल को हीटर, स्टोव और खुले चूल्हों से दूर रखें।
- गैस बर्नर को हमेशा किसी प्लेटफॉर्म पर रखें, फर्श पर नहीं।
कैसे यूज करें फायर इक्स्टिंग्विशर: सबसे पहले इक्स्टिंग्विशर की नोक पर लगी सेफ्टी पिन हटाएं। इसके बाद इक्स्टिंग्विशर को तिरछा करके ऊपर लगे वॉशर को झटके से दबाते हैं। इसके दबते ही गैस निकलने लगती है। अगर वॉशर न दब रहा हो तो उसे तेजी से किसी दीवार पर भी मार सकते हैं। जब गैस निकलने लगे तो एक्स्टिंगिशर को तिरछा करके आग के सोर्स की तरफ ले जाएं। ध्यान रखें कि टारगेट आग की लपटों पर नहीं, उसके इनिशियल पाइंट पर होना चाहिए। आम तौर पर फायर एक्स्टिंगिशर बाजार में 1000-1,200 रुपये में मिल जाते हैं। साइज के हिसाब से एक्स्टिंगिशर के रेट होते हैं।
शॉर्ट सर्किट पर फुल कंट्रोल: बिजली की वजह से होने वाले आग के हादसों में 60 पर्सेंट मामले शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, ओवरलोडिंग, खराब स्टैंडर्ड के उपकरण, बिजली के तारों को गलत तरह से जोड़ने और लापरवाही की वजह से होते हैं। बिजली से जुड़ी आग काफी खतरनाक होती है और इसे संभालना भी काफी मुश्किल होता है। इसलिए किसी भी तरह की आग लगने पर पावर सप्लाई बंद करना बहुत जरूरी है। ऐसी आग को रोकने के लिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है :
- हमेशा आईएसआई सर्टिफाइड उपकरण ही इस्तेमाल करें।
- अच्छी क्वालिटी के फ्यूज को ही घर में लगाएं।
- जिस जगह आग लगी हो, वहां इलेक्ट्रिक सप्लाई स्विच ऑफ कर दें।
- घर के टूटे हुए प्लगों-स्विचों को बदलें।
- गर्म और गीली सतहों पर बिजली के तारों को न पड़ने दें।
- अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो मेन स्विच ऑफ करना न भूलें।
- इलेक्ट्रिक आउटलेट्स को उतने ही लोड के हिसाब से फिट कराएं, जितनी जरूरत हो। अगर आउटलेट्स ओवरलोडेड होंगे तो आग का खतरा बढ़ जाएगा।
- जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हों, उनके तारों को कुछ अंतराल पर चेक करते रहें।
- एक सॉकेट में एक ही उपकरण कनेक्ट करें। मल्टी प्लग की मदद से कई उपकरणों को जोड़ने से ओवरलोडिंग का खतरा बढ़ जाता है।