HINDI-1
“वृक्ष हमारे मित्र' विषय पर लगभग 150 शब्दों में निबंध लिखिए
Answers
वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र, इनकी देखभाल जरूरी
अगर आप एक आम का पौधा लगाते हैं तो उसका फल आपके साथ आपके परिवार के लोग खाते हैं लेकिन उससे कई पक्षियों का आशियाना भी मिलता है।
जिदगी के हर मोड़ पर पौधों की जरूरत पड़ती है चाहे वह हवा की हो, पानी की हो, छाया की हो या फिर उसके फल व लकड़ी की बात हो। यह कहना है ज्योति जो हमेशा पेड़ पौधे को संचारती रहती है। और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए संस्था के माध्यम से पौधारोपण अभियान तो चलाती ही हैं, साथ ही अन्य लोगों व विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए जागरूक करती हैं।
ज्योति कहती हैं कि अगर आप एक आम का पौधा लगाते हैं तो उसका फल आपके साथ आपके परिवार के लोग खाते हैं, लेकिन उससे कई पक्षियों का आशियाना भी मिलता है। आज जो प्रदूषण बढ़ रहा है अगर पर्याप्त संख्या में पौधे लगें तो इसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। इंसान हो या पशु-पक्षी हर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। बिना ऑक्सीजन के व्यक्ति एक क्षण भी नहीं जीवित रह सकता है इसलिए ऑक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है।