Hindi, asked by ranjanamishra8630, 6 months ago

hindi

5th

10 marks

me ek ped ho

par esay in hindi

esay on me ek ped ho

Answers

Answered by yogini5681
0

Answer:

didn't understood your questions

Answered by Anonymous
1

✭ मैं हूं पेड़, मेरी जगह मजबूत है, तना खूब सभरित है फैली हुई मेरी टहनियां खूब मजबूत है | मेरी हर डाल पत्तियां से झूल रही होती थी | कभी मैं गर्मियों में राह के लोगों का आश्ररा था | तो कभी मेरी लकड़ियां सर्दियों में तनाव के काम आती थी |

✭ इसके अलावा मेरी पत्तियां, जरे , फल - फूल औषधि के रूप में प्रयोग होती थी | मैं गांव का प्रमुख केंद्र था जहां मेरी छाया रैली पर बैठकर लोगों की कई निर्णय लिए जाते थे |

✭ एक वक्त था जब धरती पर मेरा बहुत बड़ा परिवार था | मेरे परिवार में अनेक सदस्य थे जिनमें नारियल, चीकू , अनार, आम, जामुन, इमली, पीपल, बरगद, और सेब आदि शामिल थे |

✭ धीरे-धीरे समय बदला,मैं जिन्हें बहुत प्यार करता था,वह गए और मेरे परिवार को छीलकर आग में झोंक दिया |

✭ यहां तक तो ठीक था और फिर भी मुझे कोई अफसोस नहीं था |

✭ पर हद तो तब हो गई जब मनुष्य खेत और खाली जगह के लिए मेरे परिवार की सामूहिक कटाई करने लग गए |

✭ लेकिन मैं चाहता हूं कि वह भी मेरे परिवार की कुर्बानियों को समझे और मेरे वंश को बढ़ाने में जुट जाए |

✭ नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब इस बिगड़ते परिवर्तन संतुलन के कारण यह धरती नष्ट हो जाएगा |

Similar questions