Hindi, asked by mayankgarg0001, 10 months ago

Hindi
_ 'आम नागरिक के लिए लॉक डाउन के
समय मे आने वाली समस्याएं' पर निबंध
लिखें​

Answers

Answered by mayankgaur38
0

Answer:

लॉकडाउन वह स्थिति है जब लोगों को एक सीमित इलाके में कैद कर दिया जाता है. वास्तव में इसमें आम लोगों को बाहर जाने से रोक दिया जाता है. लॉकडाउन का मतलब यही है कि आप जहां पर हैं, वहीं रहें. लॉकडाउन में आपको किसी बिल्डिंग, इलाके, या राज्य, देश तक सीमित किया जा सकता है.

2. लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो जाता है?

किसी इलाके में लॉकडाउन के दौरान सामान्य तौर पर जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित नहीं जाती है. इसमें राशन, मेडिकल से जुड़ी चीजें, बैंक, दूध-मीट आदि की दुकान चलती रहती हैं. लॉक डाउन में गैर जरूरी गतिविधियों को रोक दिया जाता है. यात्रा पर रोक इसमें अहम है. यातायात के सार्वजनिक साधनों को लॉकडाउन में बंद कर दिया जाता है.

3. लॉकडाउन होने पर आप क्या करें?

अगर आपके इलाके को लॉकडाउन किया गया है तो आपको अपने घर में रहना चाहिए. आप अपने घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी काम हो. लॉकडाउन में सामान्य कामकाज की इजाजत नहीं होती. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा के दायरे में नहीं आने वाली किसी कंपनी के खुला रहने पर सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है.

Answered by shray98
1

Answer:

लॉकडाउन के दौरान कृषि से जुड़े कई कामों को इजाजत दी गई है. मंडियों और खरीद एजेंसियों को भी छूट दी गई है. इसके अलावा कृषि से जुड़े काम और कृषि मशीनरी को ले जाने को भी छूट है. आने वाले दिनों में रबी फसलों की कटाई होने वाली है. इसमें समस्या न आए, इसके लिए यह फैसला किया गया है.

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में निर्देश जारी किए. इनके अनुसार, सरकार ने कृषि श्रमिकों, उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों की विनिर्माण एवं पैकेजिंग करने वाली इकाइयों को भी लॉकडाउन से छूट दी है. इसमें कहा गया है कि कृषि यंत्रों और खेती के कामकाज वाली मशीनरी के कस्टम हायरिंग केंद्रों को भी लॉकडाउन अवधि के दौरान काम करने की अनुमति दी गई है.

Similar questions