Hindi, asked by soham1234514, 1 year ago

Hindi anuched lekhan - vigyan ki den


soham1234514: fast
tanishqgamer10: Fastest
soham1234514: give some easy
soham1234514: it is very hard
soham1234514: to write
soham1234514: it
tanishqgamer10: u can take it as a reference
tanishqgamer10: dont write exactly the same
tanishqgamer10: welcome

Answers

Answered by tanishqgamer10
6

वर्तमान युग को विज्ञान का युग कहा जाता है । विज्ञान ने हमारा समूवा जीवन बदल दिया है । प्राचीन काल में जिन बातो की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी, विज्ञान ने आज उन्हें सभव करके हम सबको चकित कर दिया है ।

आज विज्ञान की सहायता से मानव चाँद पर उतर चुका है और अन्य ग्रहों पर उतरने के प्रयास में लगा है । प्रकृति के अनेक रहस्यों को खोलकर विज्ञान ने मनुष्य के अनेक विश्वासों को झुठला दिया है ।

विज्ञान ने मनुष्यों की बड़ी सेवा की है । विज्ञान की सहायता से मानव ने प्रकृति की अनेक शक्तियों को नियन्त्रित करके अपना दास बना लिया है । इसने मानव-जीवन को बड़ा सुगम और आरामदेह बना दिया है । वे कार्य जो सैकड़ों मनुष्य महीनों में आसानी से नहीं कर पाते थे, आज अकेला मनुष्य मिनटो में कर डालता है ।

विज्ञान ने बड़ी-बड़ी विशाल नदियों पर बाँध बना कर और पहाडों को काट-काट कर अपने लिए अधिक उपयोगी बना लिया है । समय और दूरी पर विजय प्राप्त करके विज्ञान ने सभी को एक-दूसरे के नजदीक ला दिया है ।

Similar questions