Hindi anuched on bhaichara
Answers
भाईचारा :-
आपस में जोड़ने वाली शक्ति है प्रेम प्रेम का बल वही है जो आत्मा अथवा सत्य का बल है। हमें पग-पग पर उसकी कार्यशीलता का प्रमाण मिलता है। वह बल न हो तो विश्व का लोप हो जाएगा। इसी बल की बदौलत लाखों परिवारों के दैनंदिन जीवन में उठने वाले छोटे-मोटे झगड़े निपट जाते हैं।
दो भाइयों में लड़ाई होती है, उन्में से एक पश्चाताप करता है और अपने अंदर सुप्त प्रेम को फिर जगाता है तो दोनों भाई फिर से शांतिपूर्वक रहने लगते हैं; किसी का ध्यान इस घटना की और नहीं जाता। लेकिन अगर, ये दोनों भाई वक़ीलों के हस्तक्षेप अथवा किसी अन्य कारण से हथियार उठा लें या कोर्ट में चले जाएँ तो उनके कारनामों की चर्चा तुरंत समाचार-पत्रों में होने लगेगी, पड़ोसियों का ध्यान भी उस घटना की ओर चला जाएगा और हो सकता है उनका यह झगड़ा इतिहास का विषय बन जाए।
Answer:
anuched on bhaichara
I hope it helps please mark on brainlist answer......