Hindi Applications: Top 4 Applications Written in Hindi!
Answers
दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I श्रीमान जी पिछले सोमवार को हमारे हिन्दी विषय के अध्यापक जी ने हमारी कक्षा परीक्षा रखी थी, मेरे माता जी बीमार थे उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था, इसलिए मैं पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सका था जिस कारण मुझे पच्चास रुपये जुर्माना कर दिया है I
श्रीमान जी, मेरे पिता जी एक निर्धन किसान है वो मेरा जुर्माना देने में असमर्थ है I मैं हमेशा कक्षा में प्रथम आता हूँ, पाठशाला अन्य कार्यक्रमों में भी मेरा सहयोग हमेशा ऊपर रहता है I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप मेरा जुर्माना माफ़ करके मुझे कृतार्थ करें I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
डाकिए की लापरवाही के विरुद्ध शिकायत पत्र
सेवा में
श्रीमान पोस्टमास्टर जी,
मुख्य डाकघर चम्बा जिला चम्बा,
हिमाचल प्रदेश I
विषय :- डाकिए की लापरवाही के विरुद्ध शिकायत पत्र I
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि आपने जो हमारे क्षेत्र में डाकिया कमल कुमार नियुक्त किया है वो बड़ा हि लापरवाह और आलसी है I वो कभी भी पत्र समय पर नहीं पहुंचाता है, कभी-कभी तो हमें पत्रों के उत्तर देने से भी वंचित रहना पड़ता है I
कभी वह पत्रों को बच्चों के हाथों में देकर चला जाता है और बच्चे पत्र को फाड़ देते है या फेंक देते हैं I कल ही श्याम सिंह का पत्र नाली में पड़ा मिला I
अत: आपसे निवेदन है कि उसको आगे के लिए समझा दें या कोई और डाकिया नियुक्त करे ताकि हमें और हानि न उठानी पड़े I
धन्यवाद I
निवेदक :-
जोगिन्द्र पाल स्पुत्र श्री होशियार सिंह
मकान सं. ४५ गली न. 6 हरदासपुर मोहल्ला
जिला चम्बा (हि.प्र.) पिन 176310
प्रधानाचार्य से स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र माँगने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I मेरे पिता जी का तबादला यहाँ से दिल्ली हो गया है, कल पूरा परिवार दिल्ली जा रहा है I मेरा यहाँ अकेले रहना बहुत मुश्किल है, मैं भी उनके साथ दिल्ली जाना चाहता हूँ और वहां के स्कूल मैं दाखिला लेना चाहता हूँ I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि मुझे मेरा विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र देने कि कृपा करें ताकि मैं वहां के विद्यालय में प्रवेश ले सकूं और मेरी पढाई प्रभावित न हो I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र-
महोदय,
सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया था I
जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I जिसमे मुख्य रूप से खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I
मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
Answer:दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I श्रीमान जी पिछले सोमवार को हमारे हिन्दी विषय के अध्यापक जी ने हमारी कक्षा परीक्षा रखी थी, मेरे माता जी बीमार थे उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था, इसलिए मैं पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सका था जिस कारण मुझे पच्चास रुपये जुर्माना कर दिया है I
श्रीमान जी, मेरे पिता जी एक निर्धन किसान है वो मेरा जुर्माना देने में असमर्थ है I मैं हमेशा कक्षा में प्रथम आता हूँ, पाठशाला अन्य कार्यक्रमों में भी मेरा सहयोग हमेशा ऊपर रहता है I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप मेरा जुर्माना माफ़ करके मुझे कृतार्थ करें I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
डाकिए की लापरवाही के विरुद्ध शिकायत पत्र
सेवा में
श्रीमान पोस्टमास्टर जी,
मुख्य डाकघर चम्बा जिला चम्बा,
हिमाचल प्रदेश I
विषय :- डाकिए की लापरवाही के विरुद्ध शिकायत पत्र I
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि आपने जो हमारे क्षेत्र में डाकिया कमल कुमार नियुक्त किया है वो बड़ा हि लापरवाह और आलसी है I वो कभी भी पत्र समय पर नहीं पहुंचाता है, कभी-कभी तो हमें पत्रों के उत्तर देने से भी वंचित रहना पड़ता है I
कभी वह पत्रों को बच्चों के हाथों में देकर चला जाता है और बच्चे पत्र को फाड़ देते है या फेंक देते हैं I कल ही श्याम सिंह का पत्र नाली में पड़ा मिला I
अत: आपसे निवेदन है कि उसको आगे के लिए समझा दें या कोई और डाकिया नियुक्त करे ताकि हमें और हानि न उठानी पड़े I
धन्यवाद I
निवेदक :-
जोगिन्द्र पाल स्पुत्र श्री होशियार सिंह
मकान सं. ४५ गली न. 6 हरदासपुर मोहल्ला
जिला चम्बा (हि.प्र.) पिन 176310
प्रधानाचार्य से स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र माँगने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I मेरे पिता जी का तबादला यहाँ से दिल्ली हो गया है, कल पूरा परिवार दिल्ली जा रहा है I मेरा यहाँ अकेले रहना बहुत मुश्किल है, मैं भी उनके साथ दिल्ली जाना चाहता हूँ और वहां के स्कूल मैं दाखिला लेना चाहता हूँ I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि मुझे मेरा विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र देने कि कृपा करें ताकि मैं वहां के विद्यालय में प्रवेश ले सकूं और मेरी पढाई प्रभावित न हो I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
शिमला I
विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र-
महोदय,
सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे दसवीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ I मान्यवर, हमारे विद्यालय का वार्षिक परिणाम हर वर्ष कि भान्ति शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया था I
जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना रहा है I जिसमे मुख्य रूप से खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण कि व्यवस्था की जाए I
मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............
Explanation: