Hindi, asked by tutu95, 1 year ago

Hindi aupcharik patra

Answers

Answered by Anonymous
26

पत्र लेखन

औपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र होता क्या हैं ?

       औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।

     शिकायत पत्र औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।

   आइये हम निम्न उदाहरण के माध्यम से इसे समझते हैं ।

● जैसे - चोट लग जाने के कारण आप स्कूल आने में असमर्थ हैं अतः प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र लिखे ।

नीचे दिए गए को अपने अनुसार लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य ,

वी. टी. काॅलेज

इलाहाबाद ।

दिनांक = 30-06-2018

विषय = चोट लग जाने के कारण स्कूल आने में असमर्थ ।

मान्यवर ,

        सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके स्कूल के कक्षा 8 का विद्यार्थी हूँ । कल जब में स्कूल से घर वापस लौट रहा था । तभी अचानक एक अनियंत्रित बस से मेरी टक्कर हो गयी । जिसके कारण मेरे पैरों में हल्की - सी चोट लग गई ।

        मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डाॅक्टर ने मुझे कहीं भी आने - जाने से मना किया और साथ ही 5 दिन तक आराम करने को कहा ।

      अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि चलने में असमर्थ होने के कारण आप मुझे 5 दिन तक अवकाश प्रदान करें । आप पर अति कृपा होगी ।

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

( आपका नाम )

Answered by Anonymous
23

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी भागलपुर

दिनांक 17 3 2019

विषय 4 दिनों की छुट्टी के संबंध में

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं अपने सपरिवार परिवार पटना जा रहा हूं

जहां कि हमें एक बहुत बड़े सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित होना है जहां की 2 दिनों का कार्यक्रम रखा गया है

अतः श्रीमान से नर्म निवेदन है कि हमारे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने की कृपा करें

आपका विश्वासी छात्र अनुराग जोशी

वर्ग नवम

क्रमांक 3

दिनांक 17 3 2019

धन्यवाद

✌✌✌ Be Brainly ✌✌✌

Similar questions