Hindi Bakri natak Ki prasangikta per vichar kijiye?
Answers
please follow me...............
Answer:
‘बकरी’ शीर्षक नाटक का मंचन प्रस्तुत करते कलाकार।
2 वर्ष पहले
No ad for you
‘बकरी’ शीर्षक नाटक का मंचन प्रस्तुत करते कलाकार।
समाज-सुधार
गांधी जी की ‘बकरी’ के नाम पर ठगी ने दिखाया सच
सर्वेश्वर दयाल रचित नाटक का केंद्रीय कला व संस्कृति मंत्रालय करा रहा मंचन
सिटी रिपोर्टर | आरा
नवांकुर संस्था के बैनर तले नागरी प्रचारिणी सभागार में दो दिवसीय ‘बकरी’ शीर्षक नाटक का मंचन शुरू हुआ। केंद्र सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजनीतिक कार्यकर्ता ध्रुव नारायण मिश्रा, वरिष्ठ कवि व कथाकार जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ राम निहाल गुंजन, वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीधर शर्मा और युवा रंगकर्मी मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर ध्रुव नारायण मिश्रा ने कहा कि यह नाटक आज के समय में काफी लोकप्रिय व जनप्रिय है। आज के मौजूद हालात को रेखांकित करता है। आज गाय को मोहरा बनाकर हिन्दु, मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। इस नाटक के माध्यम से इस साजिश को समझा जा सकता है।
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के चर्चित नाटक बकरी नाटक के माध्यम से दिखाया गया है कि डकैत प्रवृति के तीन युवक दुर्जन सिंह, कर्मवीर व सत्यवीर अपने पुराने धंधा को छोड़कर ठगी करने की योजना बनाते है। अपनी योजना के अनुसार गांव के दलित की बकरी को दीवान द्वारा चोरी करवा देते हंै। साथ ही गांव के भोली-भाली जनता से गांधी जी के बकरी के नाम पर दान लेना शुरू कर देते हैं। अशिक्षा के खिलाफ शिक्षा की अलख जगाने का काम यह नाटक कर रहा है। नाटक के निर्देशक परिकल्पना व संगीत निर्देशक युवा रंगकर्मी-निर्देशक राजू कुमार रंजन थे। विभिन्न भूमिकाओं में सुहानी राज, अमन राज, अमीत मेहता, अमरजीत, सूर्यप्रकाश, देवांश ओझा, अमृक सिंह निब्रान, शुभम दुबे, डॉली सोनी, राजनंदनी कुमारी, अंकित कुमार, आलाेक रंजन, आकृति सोनी, अमित कुमार ने सराहनीय अभिनय किया। मंच सज्जा रवि पटेल व अनिल कुमार और प्रकाश परिकल्पना रवि वर्मा व राजकपूर की थी। सहयोगी में दीप्ति कुमारी व मणि थी। संगीत में नगाड़ा पर युगल पासवान, हारमोनियम पर राजा बसंत बहार और नाल पर सियाराम थे।
मंच संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी सत्यदेव कुमार ने किया। मौके पर संजय कुमार पाल, कमलेश कुंदन, शब्बीर कुमार, कृष्णेन्दु, अशोक मानव, सुधीर शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नवांकुर संस्था के बैनर तले नागरी प्रचारिणी सभागार में किया गया बकरी शीर्षक नाटक का मंचन, आज भी होगी मंच प्रस्तुति