hindi bhasa ka mahatwa
Answers
Answer:
it is used in all over India it is national language in north India it is very important language
हर देश की अपनी एक अलग भाषा होती है । जैसे कि चीन में चाइनीज , यूरोप में अंग्रेजी , स्पेन में स्पेनिश आदि। वैसे ही हमारे भारत देश की राष्ट्रीय भाषा हिन्दी है । हिंदी हमारी संस्कृति है ।
आज लोग अंग्रेजी सीखने में ज्यादा रुचि रखते है , लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदी हमारी पहचान है। भारत देश के कोने कोने में सबको हिंदी आती है । इसका हमें गर्व होना चाहिए । हमे हिंदी भाषा का महत्व जानना चाहिए । और तो और भारत देश को भी हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता है ।भारत देश 22000 भाषाएं होने के बावजुद यहां सबको हिंदी आती है ।
हम सबका कर्तव्य है कि हम हिंदी को राष्टरभाषा के पद पर आसीन करने के लिए हर संभव प्रयास करे । व्यवहार में हिंदी भाषा का प्रयोग हीनता नहीं गौरव का प्रतीक है ।
if it helps you.. please mark me as brainliest ...
thank you