Hindi, asked by krishnanrnair9278, 1 year ago

Hindi bhasha ke mahatv ke vishay par samvad

Answers

Answered by dualadmire
116

अध्यापक : आज हम एक अहम विषय पर चर्चा करेंगे।

विद्यार्थी 1 : किस विषय पर?

अध्यापक : आज तुम सब अपनी राय रखो की हिन्दी भाषा के बारे में तुम्हारे क्या विचार हैं?

विद्यार्थी 1 : अध्यापक जी, मेरे विचारों में हिन्दी हमारे लिए बहुत अहम है। हमें हमारी मातृभाषा की अहमियत को यूं ही बरकरार रखना चाहिए।

विद्यार्थी 2 : हिन्दी बेशक से हमारी राजभाषा और राष्ट्रभाषा है परंतु मेरे विचारों में आज के समय में हम हिन्दी की महत्ता खोते जा रहे हैं।

अध्यापक : तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?

विद्यार्थी 2 : आजकल हिन्दी के क्षेत्र में लोगों का रुझान बहुत कम हो गया है और अन्तर्राष्ट्रिय भाषाओं की तरफ रुझान ज़्यादा हो गया है।

विद्यार्थी 1 : परंतु मेरे विचारों में यह सत्य नहीं है।

अध्यापक : यह कुछ हद तक सत्य है क्योंकि आजकल अन्तर्राष्ट्रिय भाषाओं को अधिक महत्ता दी जाती है और स्कूलों में भी इन्ही भाषाओं को ज़्यादा तवज्जों दी जाने लगी है।

विद्यार्थी 1 : अगर अन्तर्राष्ट्रिय भाषाओं को महत्व दिया जा रहा है तो हिन्दी के महत्व को भी समझा जाना चाहिए।

अध्यापक : तुम्हारे विचार इस बारे में बिल्कुल सही है।

Answered by manishaknojia9
28

Answer: मै हिंदी भाषा का महत्व स्कूली स्तर पर बताना चाहती हूँ , क्योंकि स्कूल वह छोटा समाज जहां हम भाषा का प्रयोग कर अपने विचारो का आदान -प्रदान करते हैंl लेकिन वहां हिंदी व्यव्हार के रूप मे तो फली -फूली लगती है, लेकिन जहाँ शिक्षण प्रक्रिया की बात आती है हम अंग्रेजी को महत्व देने लगते है

हम कहते है की हिंदी एक विषय हैं',और अंग्रेजी एक भाषा l लेकिन जेसे १४ सितम्बर आता है हम कहते है कि हिंदी भाषा का विकास क्यों नही हो रहा है ,कुछ शिक्षण संस्थान उस दिन अपने विद्यार्थी से कहते है की केवल हिंदी का प्रयोग करे क्योंकि आज हमें हमारी शहीद हिंदी को जीवंत करना है, मैं कहती की आप केवल उसी दिन भाषा के प्रयोग पर ध्यान देंगे, तो हिंदी भाषा का विकास केसे होगा lवो भाषा जिससे आप आज जीवित है , आप उसी भाषा का शहीदी दिन बना रहें l हमें स्कूली स्तर पर ये ध्यान देने की बहुत आवयश्कता की हम हिंदी एक विषय न मानकर, एक भाषा माने l विधार्थी हिंदी को भाषा के रूप मै अपनाएं l कम से कम हिंदी,हिंदी की कक्षा मे जीवित रहें l इतना तो हम प्रयास कर सकते हैं l मैंने यहाँ हिंदी को शहीदी इसलिए कहा क्योंकि हिंदी भाषा का जिस तरह विकास हो रहा हैं, या राजनीतिकरण हो रहा वो दिन दूर नहीं की जब हिंदी बीमार होकर मृत्यु की वेदी पर चढ़ जाएगी l हिंदी हमरे दिलो मे जिन्दा है हमेशा ,बस सम्मान के लिए छटपटारही हैं l टाइपिंग मे कुछ शब्द यदि गलत हूँ तो माफ़ करे l

Explanation:

Similar questions