Hindi but my English medium school
Answers
Answered by
0
मेरे स्कूल का नाम विवेकानंद हाई स्कूल है।
मेरा स्कूल मेरे घर से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।
मेरे स्कूल का वक्त सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक का है।
मेरे स्कूल में वर्ग 1 से लेकर वर्ग 10 की पढ़ाई की जाती है।
मेरे स्कूल में स्कूल बस, पीने का पानी, खेल के लिए मैदान की व्यवस्था है।
हमारे स्कूल में हर वर्ष स्पर्धा आयोजित की जाती हैं, जिसमें मैं हर वर्ष भाग लेता हूं और कही बार स्पर्धा में जीत के आता हूं।
मेरे स्कूल में हम सबको संगणक इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। हमारे शिक्षक हमें संगनक कक्षा में लेकर जाते हैं और संगणक चलाना सिखाते हैं।
मेरे स्कूल में कुल मिलाकर 35 कक्षा है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और इतर सदस्यों का कार्यालय भी शामिल है।
मेरे स्कूल में एक बड़ा सा बगीचा भी है, जिसकी देखभाल में और मेरे स्कूल के दोस्त करते हैं।
मेरे स्कूल में मेरे शिक्षक हमें अलग-अलग खेल की जानकारी देते हैं और हर दिन नए खेल खेलना सिखाते हैं।
Hope it help
Mark me as brainlist ❣️
Similar questions