Hindi, asked by aruna551860p, 10 months ago

Hindi (Chapter 2bhoodi kaki)
रूपा और बुद्धिराम ने बूढ़ी काकी के प्रति कब अमानुषिक व्यवहार किया और क्यों ?​

Answers

Answered by Ruchadeshmukh1
9

1. बूढ़ी काकी के परिवार में एक भतीजे के अलावा कोई नहीं था, इसलिए काकी ने भतीजे के नाम सारी संपत्ति लिख दी 

 

2. लाड़ली उन पुड़ियों को बूढ़ी काकी के पास ले जाना चाहती थी, ताकि वे उन्हें खा सकें। 

 

3. बूढ़ी काकी रेंगती हुई भोजन कर रहे मेहमानों के बीच पहुँच गई थी। इससे कई लोग चौंककर उठ खड़े हुए थे। बुद्धिराम को इस पर गुस्सा आ गया और बूढ़ी काकी अँधेरी कोठरी में धम से पटक

HOPE IT'S HELPFUL

MARK AS BRAIN LIST PLZZZ

Attachments:
Answered by patelchetansingh23
10

Answer:

रूपा और बुद्धि राम के बड़े बेटे के तिलक में पूरीया कचौड़ी निकाली जा रही थी और मसालेदार सब्जी बन रही थी। घी और मसालों की सुगंध चारों ओर फैल रही थी। बूढ़ी काकी को यह सुगंध बेचैन कर रही थी। वे रेगते-रेगते कड़ाह के पास पहुंच गई थी। इस पर रूपा आग बबूला हो उठी थी और उसने कहा कि को दोनों हाथों झटक कर उनको बहुत जलील किया था इसके बाद एक बार फिर बूढ़ी काकी भोजन की आशा में सड़क के हुए आंगन में आ गई थी पर मेहमान तब तक भोजन कर रहे थे इस पर बुद्धि राम क्रोध से तिलमिला गया था वह काकी के दोनों हाथ पकड़कर घसीटते हुए उन्हें उनकी कटोरी में पटक आया था इस प्रकार होगा और बुद्धि राम ने बूढ़ी काकी के प्रति इन दो असामान्य व्यवहार किया था।

Similar questions