Hindi, asked by aryanasijaaa, 10 months ago

Hindi -
छात्रों के लिए समय का सदुपयोग पर माता - पिता के बीच
संवाद लिखो​

Answers

Answered by bhatiamona
1

छात्रों के लिए समय का सदुपयोग पर माता - पिता के बीच  संवाद लिखो​

माता - सोनू के पापा आज कल के बच्चों को समय कोई कीमत नहीं है|

पिता - क्या  हुआ ऐसा क्यों  कह रही हो?

माता - सच्च ही कह रही हूँ , अब अपने सोनू को ही देख लो पूरा दिन टीवी में लगा रहता है|

पिता - सही कह रही हो , सभी बच्चे ऐसे ही समय के महत्व को समझते ही नहीं, बस समय को बरबाद करते है और जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते है|

माता - हमें सोनू को समझाना चाहिए , समय से चलना और समय की कीमत बहुत जरूरी है|

पिता - मैं भी स्कूल में देखता हूँ बहुत कम छात्र है समय की कीमत को समझते है|

माता - छात्रों को बहुत जरूरी है समझना की समय को बरबाद नहीं करना चाहिए और कुछ न कुछ सीखना चाहिए और करते रहना चाहिए|

पिता - हाँ , क्योंकि एक उम्र होती हैं ,अपने लक्ष्य को पूरा करने की |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7636044

अनुशासन के महत्व के विषय पर पिता पुत्र में संवाद

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Anushasan ko Lekar do Mitro ke beech mein samvad

https://brainly.in/question/5276186

Similar questions