Hindi, asked by ASSASSINBAYEK, 10 months ago

Hindi class 10 ekanki sanchay
-charitra chitran of Avinash
(I will report Any absurd answers or charitra chitran of some other character)

Answers

Answered by bhatiamona
29

एकांकी संचय के पाठ एक संस्कार और भावना विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी हुई है|

एकांकी संस्कार और भावना एक मध्य वर्गीय परिवार की ऐसी माँ की कहानी है जो संस्कारों की बेड़ियों को तोड़ अपनी ममता के महत्व समझ अपने परिवार को एक कर लेती है|

अविनाश का चरित्र-चरण

अविनाश कहानी में बड़ा बेटा है , जिसने एक विजातीय बंगाली लड़की से विवाह किया है जो उसकी माँ को स्वीकार्य नहीं है अत: वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है| कहानी में अविनाश को हैजा बीमारी होती है , कहानी में उनकी पत्नी दिन -रात सेवा करती है| जैसे ही माँ को अविनाश की बीमार हालत का पता चला तो माँ से रहा नहीं रहा वह अपने बेटे की रात दिन सेवा करती है|  

Answered by kirat8044
11

Answer:

प्रस्तुत पात्र अविनाश संस्कार और भावना एकाकी का लिखे जाने का कारण है । वह इस कहानी में माँ का बड़ा बेटा है ।जिसने विजातीय लड़की से विवाह किया है | वह उसकी खूबसूरती से बहुत प्रसन्न हो कर सस्कारो के जर्जर को तोड़ देता है और माँ के उसे ना अपनाने पर माँ से अलग रहने लगता है | कहानी मे अविनाश को हैजा बिमारी हुई थी और उसकी जान उसकी पत्नी की सेवा कारण ही जान बच जाती है । माँ की ममता का भावना जागने पर वह दोनो को अपना लेती है |

Explanation:

I hope it may help

Similar questions