Hindi, asked by kushagra170, 9 months ago

Hindi - Class - 10 - पाठ 12 - लखनवी अंदाज से 5 सरल वाक्य 5 संयुक्त वाक्य एवं 5 मिश्रित वाक्य छठ कर लिखिए Please fast....

Answers

Answered by shishir303
5

लखनवी अंदाज पाठ से पाँच सरल वाक्य, पाँच संयुक्त एवं पाँच मिश्रित वाक्य इस प्रकार हैं.....

सरल वाक्य...

  1. गाड़ी छूट रही थी।
  2. नवाब साहब ने संगति के लिये उत्साह नही दिखाया।
  3. लखनऊ स्टेशन पर खीरा बेचने वाले खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं।
  4. हम कनखियों से नवाब साहब की ओर देख रहे थे।
  5. नवाब साहब का सहसा भाव परिवर्तन अच्छा नहीं लगा।

संयुक्त वाक्य...

  1. नवाब साहब ने एक पल खिड़की से बाहर देख कर गौर किया और दृढ़ निश्चय से खीरों के नीचे रखा तौलिया झाड़कर सामने बिछा लिया।
  2. सीट के नीचे से लोटा उठाकर दोनों खीरों को खिड़की से बाहर धोया और तौलिए सें पोछ लिया।
  3. ग्राहक के लिए जीरा मिला नमक और पिसी हुई लाल मिर्च की पुड़िया भी हाजिर कर देते हैं।
  4. नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थक कर बैठ गए।
  5. दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोद कर झाग निकाला।

मिश्रित वाक्य...

  1. नवाब साहब ने फिर एक बार हमारी ओर देख लिया, वल्लाह! शौक कीजिए, लखनऊ का बालम खीरा है।
  2. शुक्रिया, इस वक्त तलब महसूस नहीं हो रही, मेदा भी कमजोर है, किबला शौक फरमाए।
  3. सेकंड क्लास के एक छोटे से डिब्बे को खाली समझकर, जरा दौड़ कर उसमें चढ़ गए।
  4. उनकी प्रत्येक भाव भंगिमा और जबड़ों के स्फुरण से स्पष्ट था कि उस प्रक्रिया में उनका मुख खीरे के रसास्वादन की कल्पना से प्लावित हो रहा था।
  5. खीरा लजीज होता है, लेकिन होता है सकील, नामुराद मेदे पर बोझ डाल देता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘लखनवी अंदाज’ पाठ से कुछ अन्य प्रश्न—▼

18. लोग यथार्थ को स्वीकार करने में क्यों डरते हैं? लखनवी अंदाज पाठ के आधार

पर बताओ।

9. नवाब साहब का खीरे का आग्रह अस्वीकार करना लेखक को अनुचित लगा।

https://brainly.in/question/10805020

═══════════════════════════════════════════

खीरे के संबंध में नवाब साहब के व्यवहार को उनकी सनक कहा जा सकता है। आपने नवाबों की और भी सनकी और शौक के बारे में पढ़ा-सुना होगा। किसी एक के बारे में लिखिए।

https://brainly.in/question/11085398

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions