Hindi, asked by Nobel1, 1 year ago

hindi class 9th pls answer me

Attachments:

Answers

Answered by golujhaofficia
1






कहते हैं हर अमीर आदमी गरीब को केवल अमीर बनाने का सपना तो दिखाता है लेकिन बनाता है केवल मजदूर। क्योंकि उसी मजदूर की नींव पर अमीरी की इमारत टिकी है।

आजादी से लेकर अब तक जो भी सरकारें बनीं सबने अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए सबसे पहले गरीबों को ही अपना निशाना बनाया। सत्ता के सरोकार इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि सरकार तीस फीसदी लोगों से नहीं बल्कि देश के 70 प्रतिशत लोगों के सहारे बनती है।

इसलिए देश की सरकारों ने गरीब आदमी को अमीर बनाने का सपना दिखाकर सबसे पहले गरीबों को ही अपना निशाना बनाया। हर राजनेता का आखिरी दांव गरीब और उसकी गरीबी ही होती है और वो इन्हीं के सहारे अपनी राजनीतिक नैया पार लगाने की कोशिश करता है।

देश के राजनेता हमेशा से पूंजीपतियों और मीडिया के सहारे गरीबों को झूठलाकर उनके सामने कभी चमचमाते भारत, कभी उभरते भारत तो कभी बदलते भारत की तस्वीरें पेश करते रहते हैं।
Similar questions