Hindi, asked by moozashraf7443, 3 months ago

Hindi composition on toofan

Answers

Answered by chandrakdubeys
0

प्रस्तावना:

साधारणतया प्रकृति हमें प्रफुल्लित करती है । लेकिन कभी-कभी वह हम पर कुपित होकर कहर भी बरसा देती है । हमे प्रकृति का प्रकोप भू-रखलन, बाढ़, सूखा और तूफानों आदि के रूप में दिखाई देता है । मुम्बई और उसके आरन-पास के क्षेत्रों में प्रकृति का प्रकोप अधिकतर हमें प्रचण्ड तूफानों के रूप में दिखाई पड़ता है ।

तूफान आने के कारण:

तूफान आने के अनेक कारण हैं । लेकिन इन सब में भौगोलिक कारण सबसे तर्कसंगत है । किसी क्षेत्र में प्राकृतिक कारणो से वायुमण्डल का दबाव आसपास के क्षेत्र के साधारण वायुमण्डलीय दबाव से एकाएक बहुत कम हो जाता है ।

ऐसी अवस्था में आसपास के क्षेत्र की हवायें उस कम दबाव के क्षेत्र में तेजी से आने लगती हैं ताकि दबाब बराबर हो जाये । इरम स्थिति में अक्सर आसमान पर घने बादल छा जाते है और तेज आधी के साथ भयकर वर्षा भी होने लगती है । मुम्बई के आस-पास । के क्षेत्रों में ऐसे तूफान अक्सर आते रहते हैं ।

Similar questions