Hindi composition please help
no spam. plz help and be clear with your answer
thanks a ton
Answers
जब चिड़िया चुग गई खेत। “
इस प्रकार प्रत्येक बुद्धिमान व्यक्ति समय के महत्व को समझता है हमारा जीवन समय से जुड़ा हुआ है उस में एक पल की भी वृद्धि होना असंभव है जिस देश के व्यक्ति समय के महत्व को समझ जाते हैं वही देश समृद्ध हो सकता है समय का सदुपयोग से ही मनुष्य निर्धन, निर्बल ,अमीर,मूर्ख ,सबल बन जाता है परंतु समय ही मनुष्य को उसकी विद्वान और उसके असली पहचान प्रदान करता है.
समय का महत्व:- समय जिस का नाही कोई शुरुआत है और ना ही कोई अंत यह बहुत ही शक्तिशाली होता है यदि एक बार ये कीमती समय हमारे हाथ से चला गया तो यह हमेशा के लिए चला जाता है कभी वापस लौटकर नहीं आता क्योंकि यह समय हमेशा आगे की ओर चलता है पीछे की दिशा में नहीं हमारे दैनिक कार्य जैसे स्कूल कार्य ,ग्रह कार्य, सोने के घंटे,जागने का समय ,व्यायाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार ओर समय अनुसार होना चाहिए हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए कभी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसका प्रयोग रचनात्मक ढंग से करना चाहिए ।