Hindi, asked by zins, 1 year ago

hindi conversation between two metals

Answers

Answered by PrinceAlex
0
By converting it into malleable..and into wires suitability..and we can also take the topic of allotropy
Answered by Priatouri
0

दो धातुओं के बीच संवाद निम्नलिखित है:

Explanation:

स्टील: क्या बात है लोहा भाई आज तो तुम बहुत उदास दिखाई दे रहे हो?

लोहा: हाँ भाई उदास मैंने की तो बात ही है तुम जबसे आए हो तब से तुमने मेरे प्रयोग का तो अंत ही कर दिया है।

स्टील: मतलब तुम कहना चाहते हो कि मैंने  तुम्हारा अंत कर दिया है । पर कैसे?

लोहा: भाई तुम एक ऐसी धातु हो जिसमें कभी जंग नहीं लगता इसलिए आजकल लोग तुम्हें अपने घरों में लगवाना पसंद करते हैं मेरा तो लोगों ने बहिष्कार ही कर दिया है।

स्टील: नहीं नहीं मित्र ऐसी बात नहीं है तुम यह सब सोचकर दिल छोटा मत करो आज भी दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो तुम्हें ही अपने घरों में लगवाना चाहते हैं क्योंकि घर बनाते समय सबसे ज्यादा लोहे को ही महत्व दिया जाता है।

लोहा: हाँ वह तो है लेकिन घर के साजो सामान में सब लोग तुम्हें देखना पसंद करते हैं।

स्टील: लेकिन मित्र नींव तो तुम्हारी मजबूत है तुम मुझसे बहुत ज्यादा मजबूत हो तुम्हें इस चीज की खुशी होनी चाहिए।

लोहा: हाँ कह तो तुम ठीक ही रहे हैं दोस्त।

स्टील: हाँ तो चलो इसी बात पर मुस्कुरा कर दिखाओ।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions