Hindi, asked by anish77sf, 1 year ago

Hindi course b letter writing format class 10

Answers

Answered by dhruvdhruvi
12
in

I hope this helps u!!

all the best for ur exams.
Attachments:

dhruvdhruvi: btw pl mark as brainliest
thegreatandfabulouss: ओके
thegreatandfabulouss: जल्दी
thegreatandfabulouss: स्कूल जाना है
thegreatandfabulouss: Please
Answered by PravinRatta
2

विद्यालय के प्राचार्य के पास अवकाश हेतु आवेदन

प्राचार्य महोदय,

केंद्रीय विद्यालय,

पटना

15/12/2019

विषय: अवकाश लेने के संबंध में

महोदय,

आपसे नम्र निवेदन है कि में आपके विद्यालय के कक्षा नवम ब का छात्र हूं। मै यह अर्जी अवकाश हेतु लिख रहा हूं।

मुझे पिछले चार दिनों से बुखार है। खराब तबियत में स्कूल आने की वजह से बुखार और भी तेज हो गया है। डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मै दिनांक 16/12/19 से 20/12/19 तक अनुपस्थित रहूंगा। मैं ठीक होने के बाद अपने अधूरे कार्य पूरे कर लूंगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी अर्जी स्वीकार करें और मुझे उपरोक्त छुट्टी दें। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

मनोज शर्मा,

नवम ब

मां के पास लिखे पत्र का विवरण

तलवंडी,

कोटा

27/12/19

प्रिय मां,

कल आपका पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बेहद खुशी हुई कि आप और पापा अच्छे है। मैं भी यहां ठीक हूं।

मां, मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। पाठ्यक्रम तो बहुत कठिन है लेकिन मै अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रहा हूं। पिछले हफ्ते के इम्तिहान में भी मुझे अच्छे अंक प्राप्त हुए थे। मेरे शिक्षकों ने इसके लिए मुझे आशीर्वाद भी दिया।

आप चिंता ना करें। मैं यहां पूरी लगन से पढ़ाई कर रहा हूं और खुद का खयाल भी रख रहा हूं।

आपका बेटा,

राजा

Similar questions