Hindi creative writing on proverbs
In Hindi
Answers
Answer:
कहवतें किसी भी देश के महान और अनुभवकारी व्यक्तियों के द्वारा किसी विषय पर कही हुई साधारण और वास्तविक बातें होती हैं। कहावतें आमतौर पर, जीवन के वास्तविक तथ्यों को साबित करती है। सभी कही हुई कहावतें आम धारणा पर आधारित सत्य और सलाह को प्रदर्शित करती है। महान व्यक्तित्वों के द्वारा कही हुई बातें मानवता के प्रयोग किए गए अनुभव बन जाते हैं।
कहावतें या मुहावरे अनुशासन, स्वास्थ्य, नैतिकता, समय, शिक्षा, स्वच्छता, बीमारी, ईमानदारी, ज्ञान आदि पर हो सकती है। हम यहाँ संसारभर के महान व्यक्तित्वों द्वारा कही हुई कहावतों या मुहावरों पर निबंधों की विभिन्न किस्में उपलब्ध करा रहे हैं। विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज में इन कहावतों के अर्थ पर चर्चा करने, पैराग्राफ लिखने, निबंध लिखने के लिए शिक्षकों या परीक्षकों के द्वारा दिए जाते हैं। आप इनमें से कोई भी कहावत पर निबंध को अपनी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार चुन सकते हैं।