Hindi debate on - social media is harmful
Answers
Answered by
0
Answer:
इन दिनों सोशल मीडिया के बढ़ते हुए चलन ने न केवल युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है बल्कि किशोर अवस्था के विद्यार्थी भी इसके आकर्षण से दूर नहीं रह पाएl सुबह उठते ही और रात को सोने जाने से पहले तक इन वैबसाइटों को ऐक्सैस करने की आदत ने बच्चों को वास्तविक दुनिया से जैसे परे ही कर दिया हैl हर पल हाथ में लिए मोबाइल फ़ोन पर नज़रें जमाकर बैठे विद्यार्थियों को भला आत्मविश्लेषण करने का समय कब मिलेगा? कब वे अपनी पहचान के बारे में या अपने उद्देश्य के बारे में सोच सकेंगे? विद्यार्थियों में तनाव की बढ़ती हुई समस्सया का प्रमुख कारण भी, सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती व्यस्तता ही है|
Similar questions