Hindi, asked by india2886, 1 year ago

Hindi diwas ke beech do mitro ke beech vartalap command mein likhiye

Answers

Answered by apurv5
32
सुमीत: "आज हमारे स्कूल म हिन्दी दिवस मनाया जा रहा ह
अमित: "ऐसा क्यों हो रहा है?"
सुमीत: "तुमने देखा होगा हमारी मत्री भाषा आजकल,दिन प्रतिदिन लोग उससे कम बोलने लगे है
अमित: "हाँ, मैंने देखा,ह सभी अब हिन्दी को तौर मरोर के गलत तरीके से बोलते हैं
सुमीत: "हाँ यह सत्य है, और यही कारण हैं की आज हमरी खुद की मैत्री भाषा को लोग नही बोलते
अमित: "अपनी मातृ भाषा को लोग बोलने में सरम अती है /यथा लोग इससे बोलने में हिचकिचाते हा
सुमीत: "इसलिए हमें हमारे स्कूल म हिन्दी दिवस मनाया जा रहा ह ताकि सभी लोग हमारी मत्री भाषा को बढ़ाव दे
अमित: चलो लोगो को हिंदी भाषा का महत्व के बारे में बताएं
सुमित: हा चलो

apurv5: आशा करते य आपके लिए मदतगअर सभित होगी
apurv5: मैक me BRAINLEST IF YOU COULD DO so
Answered by krishna210398
4

Answer:

Hindi diwas ke beech do mitro ke beech vartalap command mein likhiye

Explanation:

मीना : निशा, तुम्हे याद है ना कि हिन्दी दिवस आने वाला है ।

निशा : हाँ मीना, मुझे याद है कि14 सितम्बर को  हिन्दी दिवस है ।

मीना : तुम्हे पता है इसे मनाने की घोषणा वर्ष १९७२ में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी ।

निशा : हाँ मीना, पर इसे हर वर्ष मनाने की शुरुआत वर्ष १९७३ से हुई और इसे हर वर्ष एक थीम के तहत मनाया जाता है ।

मीना : तो हिन्दी दिवस २०२१ की थीम क्या है ?

निशा : इस  दिवस की थीम “रिस्टोर अवर अर्थ” है ।

मीना : अरे वाह ! तुम्हे तो इस बारे में बहुत जानकारी है ।

निशा : मुझे इस विषय पर पढ़ना और काम करना बहुत पसंद है ।

Hindi diwas ke beech do mitro ke beech vartalap command mein likhiye

https://brainly.in/question/2806599

Hindi diwas par speech in hindi

https://brainly.in/question/771642

#SPJ3

Similar questions