hindi diwas par nara lekhan
Answers
Answer:
देश की ऊंची शान करें, हम हिंदी में काम करें।
अपना देश महान है, हिंदी से हिंदुस्तान है।
जन-जन को जो मिलाती है, वो भाषा हिंदी कहलाती है।
हिंदी हमारी ताकत है, हिंदी एक विरासत है।
कोई पूछे जो कैसी है? हिंदी मेरी माँ जैसी है।
Hope it HELPS you
Mark me as BRAINLIEST
Answer:
हिंदी हमारा अभिमान, हिंदी हर भारतवासी का स्वाभिमान
भारत का आधार है हिंदी, सबके सपनों को करती है साकार ये हिंदी।
हिंदी देश की भाषा है, हर भारतवासी की अभिलाषा है।
हिंदी है जन-जन की भाषा, देश भर में इसे सम्मान मिले यही है मेरी अभिलाषा
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
आ गया हिंदी दिवस का यह अवसर, जिस पर झूमेंगे-गायेंगे हम सब मिलकर।
देखो 14 सितंबर का दिन आया है, हिंदी दिवस का दिन लाया है।
14 सितंबर की करो तैयारी, देश में हिंदी दिवस का त्योहार मनेगा अबकी बारी I
PLEASE MARK ME AS THE BRAINLIEST ONE!!