Hindi Diwas par prativedan
Answers
हिंदी भारत की मातृभाषा है | अनेकता में एकता का स्वर हिंदी के माध्यम से गूंजता है | 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया | इसलिए प्रतिवर्ष 14 सितंबर को पूरे भारत में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया जाता है | इसी परंपरा को कायम रखते हुए ‘द मॉडर्न स्कूल, बी.पी.टी.पी. फरीदाबाद’ में 06.09.17 से 14.09.17 तक हिंदी सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत कई कक्षा गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, निबंध,विज्ञापन,स्लोगन तथा हास्य कवि सम्मलेन आदि का आयोजन किया गया ,जिसमें लगभग सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | 14 सितंबर को विद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा P 1 से लेकर P 5 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया | विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती नीतू ब्लेस्ट द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया | उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें सदैव शुद्ध हिंदी के प्रयोग पर बल देना चाहिए | उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज अन्य देशों में भी हिंदी सीखी व सिखाई जाती है | अतः हर भारतीय को हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए |
हिंदी दिवस पर प्रतिवेदन
Explanation:
हिंदी हमारी मातृभाषा है | मातृभाषा को सम्मान देने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 14 सितंबर 1949 को ही हमारी सविधान की पुस्तक देवनागरी लिपि हिंदी में लिखी गई थी | हिंदी विश्व में बोली जाने वाली दूसरी सामान्यत भाषा है |
हिंदी दिवस विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है| इस दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में अनेको कार्यक्रम होते हैं जिसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जैसे वाद विवाद, भाषण, नाटक, निबंध प्रतियोगिता, नृत्य ,कबीर दास के दोहे ,रहीम के दोहे आदि प्रतियोगिता होती है| हिंदी भाषा बोलने में अधिक सरल है जो कि आसानी से बोली जा सकती है|
और अधिक जानें:
विद्यालय का हिंदी दिवस समारोह पर अनुच्छेद
https://brainly.in/question/4469061