Hindi, asked by nishantahlawat1980, 1 year ago

Hindi diwas par sanvad

Answers

Answered by neel77
0
वायरलेस इंटरनेट और हर भाषा में कंप्यूटर व मोबाइल की पहुँच बढ़ने के साथ ही लोगों को संवाद के नए और बेहतर साधन भी तेजी से मुहैया होते जा रहे हैं। वे दिन अब लद गए जब एक-दूसरे के हाल जानने के लिए हम फोन और चिट्ठियों पर निर्भर थे। अब लोगों के पास इंस्टंट मैसेंजर, ईमेल, और वॉइप जैसे बेहतर साधन उनकी अपनी भाषा में उपलब्ध हैं जिनसे वे मुफ्त या बिल्कुल नाममात्र के शुल्क पर दुनिया के किसी भी कोने में बातचीत कर सकते हैं। 

याहू और विंडोज लाइव जैसे लोकप्रिय इंस्टंट मैसेंजर अब हिंदी में उपलब्ध हैं और इन्हें आप अपने पीसी, लैपटॉप, या मोबाइल कर कॉन्फिगर करके हरदम अपने मित्रों से संदेशों का मुफ्त आदान-प्रदान कर सकते हैं। इनसे आप अपने मित्र के मोबाइल पर एसएमएस भी भेज सकते हैं। 

कुछ मैसेंजर तो वॉइप (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) की सुविधा भी देते हैं। अगल सरल शब्दों में बताएँ तो वॉइप वह सुविधा है जिसके द्वारा आप दुनिया के किसी भी कंप्यूटर और फोन पर मुफ्त में वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं
Similar questions