Hindi, asked by kha8m5itrupta, 1 year ago

Hindi eassay agar bachpan laut aaye

Answers

Answered by mchatterjee
28
यदि मुझे अपने सपनों में से किसी भी जीवन को लाने का मौका मिला, तो मैं अपने बचपन में वापस जाने कि कोशिश करूंगी।

बचपन हमारे जीवन काल वह महत्वपूर्ण पल हैं जिसको हर उम्र में जीने का मन करता है। बचपन की यादें आज भी ताज़ा हो जाती है जब कोई बच्चा हमारे सामने वही शरारत करता है जो हम करते थे।

बचपन में बड़े होने की इच्छा होती थी लेकिन यह दुनिया इतनी मतलबी है कि फिर से बचपन में लौट आने का मन करता है।

बचपन में हम बिना किसी चिंता यह के रहते थे, लेकिन आज बहुत चिंता होती है। काश की बचपन फिर लौट आता तो मज़ा आ जाता।
Answered by arunraut69
2

Answer:

plzz mark my answer as brainliest answer plzz

Explanation:

i will follow u

Similar questions