Hindi eassay on anushasan of yuva
Answers
युवाओं में अनुशासन
हमारा राष्ट्र आज ऐसे दोराहे पर खड़ा है ,जहाँ एक साहसी निर्णय लेने की ज़रूरत है और यह निर्यण लेने के लिए युवाओं को ही पहला कदम उठाना होगा तभी हमारा राष्ट्र सफलता के एक नए शिखर पर पहुँच पाएगा और यह तभी सम्भव होगा जब हमारी युवा पीढ़ी में अनुशासन होगा | समय का महत्व भी अनुशासन में रहकर ही समझ में आएगा | अनुशासन में रहकर एक साधारण बच्चा भी बुद्धिमान, परिश्रमी और योग्य बन सकता है | | युवाओं की एक नियमित समय सीमा होनी चाहिए | उन्हें अपने अध्यन के प्रति ईमानदार होना चाहिए | उन्हें कठिन परिस्थतियों का सामना करना सीखना चाहिए और उनसे कैसे बाहर निकलना है यह भी सीखना चाहिए | युवाओं का अनुशासित होना उसके माता-पिता के लिए गौरव की बात है |
हमारे राष्ट्र की युवा पीढ़ी एक ऐसी पीढ़ी है अगर व अपनी ज़िम्मेदारियों को सचमुच समझें बहुत कुछ बदल सकता है | युवा पीढ़ी कुछ भी करने से नही डरती | उनके मन में विश्वास और शरीर में उर्जा होती है , उन्हें अपनी इस उम्र का सदुपयोग करना चाहिए और देश के प्रति, अपने समाज के प्रति अपन कर्तव्य समझें | अगर सभी लोग अनुशासन में रहेंगे तो राष्ट्र में किसी भी प्रार की अशांती नहीं होगी |