hindi eassy on mera priye khiluna
Answers
Answered by
0
मेरा मन पसंद खिलौना एक रिमोट से चलने वाली कार है। यह कार रिमोट में लगे
बटन दबाने पर चलती है। इसको दाए या बाए भी मोड़ा जा सकता है। यह दो बैटरी से
चलती है।यह कार मुझे मेरे पिछले जन्मदिन पर दादाजी ने दिलाई थी। यह लाल
रंग की एक सुन्दर कार है। मैं रोज इसके साथ खेलता हूँ।यह प्लास्टिक से बनी
है। इस वजह से यह काफी हल्की है। इसके सामने की ओर दो लाल रंग की बत्तियां
भी लगी हुई है। इन खूबियों के कारण ही यह मेरी पसंदीदा चार है।
Similar questions