Hindi, asked by roopakotresh9686, 1 month ago

hindi Ek Vachan bahuvachan ...​

Answers

Answered by Xxpagalbaccha2xX
8

Answer:

The story is based on the theme of a young child's point of view about her father. Children take time to understand the actions of their ...There are two reference points on the Earth- the North Pole and South Pole. With the help of these two points it has been possible to draw the Equator, as it lies exactly midway between the poles. In order to locate places accurately, a network of lines are drawn o the globe.

Answered by Anonymous
2

वचन

वचन / Vachan /Singular and Plural in Hindi / एकवचन और बहुवचन

वचन - QuestionsPage

वचन

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध होता है, वह वचन कहलाते हैं । जैसे- तालाब में बहुत सारी मछलियाँ हैं।

वचन के दो भेद होते हैं:-

एकवचन - शब्द के जिस रूप से उसके एक होने का बोध हो, वह एकवचन कहलाते हैं । जैसे- स्त्री, घोड़ा, नदी, रुपया आदि।

बहुवचन - शब्द के जिस रूप से उसके एक से अधिक होने का बोध हो, वह बहुवचन कहलाते हैं । जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये आदि।

वचन परिवर्तन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

1.  कुछ शब्द सदैव बहुवचन के रूप में ही प्रयोग किये जाते हैं; जैसे - हस्ताक्षर, आँसू, दर्शन, प्राण, दाम, अक्षत, लोग आदि ।

2.  कुछ शब्द सदैव एकवचन के रूप में ही प्रयोग होते हैं; जैसे - बारिश, पानी, दूध, घी, दही, आकाश, जनता आदि ।

3.  द्रव्यवाचक संज्ञा तथा भाववाचक संज्ञा का प्रयोग सदैव एकवचन में ही होता है; जैसे - राजा हरिश्चंद्र सदैव सत्य बोलते थे ।

4.  आदरसूचक शब्दों में सदैव बहुवचन का प्रयोग किया जाता है; जैसे - माता जी बाज़ार गई हैं ।

5.  कुछ शब्द दोनों वचनों में एक जैसे रहते है। जैसे- पिता, योद्धा, चाचा, फल, बाज़ार, काग़ज़, फूल, छात्र, दादा, राजा, मुनि आदि

Similar questions