Hindi, asked by pippalbalveer1188, 1 year ago

Hindi ekanki ka samrat kise mana jata hai

Answers

Answered by shishir303
3

हिंदी एकांकी का सम्राट हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ‘रामकुमार वर्मा’ को माना जाता है।

वैसे तो इस संबंध में अनेक मत प्रचलित हैं और भारतेन्दु हरिचंद्र ने हिंदी भाषा में पहला एकांकी लिखा था। लेकिन डॉ. रामकुमार वर्मा ने आधुनिक हिंदी में एकांकी विधा को को एक व्यवस्थित रूप दिया। इसलिये उन्हें ‘एकांकी का सम्राट’ माना जाता है।

रामकुमार वर्मा हिंदी प्रसिद्ध व्यंग्यकार और हास्य कवि थे। वह एक उच्च कोटि के समीक्षक भी थे और उन्होंने हिंदी साहित्य के इतिहास लेखक के रूप में भी कार्य किया है। उनकी कविताओं में रहस्यवाद और छायावाद की झलक दिखायी देती है। उनका जन्म मध्यप्रदेश के सागर जिले में 1905 में हुआ था और मृत्यु 1990 हुई।

Answered by namityadav790
0

Answer:

ekanki Samrat kiss kaha vah jata hai

Similar questions