hindi essay mera priya khiladi
Answers
सचिन तेंदुलकर : मेरा प्रिय खिलाड़ी
Mumbai में cricket खेलकर भारतीय टीम तक अल्प आयु में ही शिखर पर पहुँचने वाला होनहार युवा खिलाड़ी Sachin Tendulkar क्रिकेट की शान और भारत की जान है. भारतीय क्रिकेट की शान और विश्व के नंबर वन बल्लेबाज की उपाधि पाने वाले Master Blaster बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही कम समय व आयु में ऐसे रेकार्ड बनाए जिन्हें तोड़ना सरल नहीं है|
क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर वे अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.१९८१ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन का कदम रखना स्मस्त भारतीयों के दिलों दिमाग़ में आज भी ताज़ा है. पिच्छले कुच्छ दिनों में सदैव ही भारतीयों की उम्मीदों की बागडोर साची के बल्ले ने ही संभाल रखी थी.
Sachin Ramesh Tendulkarki jiwani
यही कारण है कि आज भी Sachin की बल्लेबाज़ी में वही ताज़गी नज़र आती है. अपने साक्षात्कार में सचिन ने कहा था की मैं आयेज खेलना और बस खेलना चाहता हूँ. क्रिकेट के बगैर जी नहीं सकता. क्रिकेट की शान तेंदुलकर सिर्फ़ आद्वितीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि देश के क्रिकेट प्रेमियों के अधरों की मुस्कान भी है. उनके बल्ला जब चलता है तो देश में दीवाली के पटाखे सुनाई पड़ते हैं और नहीं चलने पर सन्नाट्टा छा जाता है. परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ १९८९ में पहला मैच खेलने वाले १६ वर्ष के सचिन ने महान लेग स्पिन्नर अब्दुल क़ादिर की जमकर धुलाई करते हुए एक ही ओवर में ४ चौके लगाकर २७ रन बनाए. विश्व कप २००३ में पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोयिब अख़्तर के पहले ही ओवर में १८ रन बनाए थे. अपने ही रेकार्ड तोड़ने और नये बनाने की उनकी अदा ही अनोखी है.
============
Important Points to remember about Sachin
Sachin’s Date of Birth: 24 April 1973
Sachin started cricket at the age of 11
Awards received by Sachin:
Arjuna Award in 1994
Rajiv Gandhi Khel Ratna award in 1997
Padma Shri award in 1999
Padma Vibhushan award in 2008
Bharat Ratna award
2010 Sir Garfield Sobers Trophy for cricketer of the year at the ICC awards.
honorary rank of group captain by the Indian Air Force.
Honorary Member of the Order of Australia
Kashmir is the northernmost geographical region of the Indian subcontinent. Until the mid-19th century, the term "Kashmir" denoted only the Kashmir Valley between the Great Himalayas and the Pir Panjal Range. Today, it denotes a larger area that includes the Indian-administered territory of Jammu and Kashmir (which includes the divisions Jammu, Kashmir Valley, and Ladakh), the Pakistani-administered territories of Azad Kashmir and Gilgit-Baltistan, and Chinese-administered territories of Aksai Chin and the Trans-Karakoram Tract.[1][2][3]