Hindi, asked by pinky2479, 1 year ago

Hindi essay on apni gali mai kutta bhi Sher hota hai

Answers

Answered by MavisRee
6

अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है :

अपने घर की बात ही कुछ और होती है I आपका बच्चा अपने घर में बहुत शैतानी करता हो ,दिनभर हल्ला हंगामा करता हो  I आपकी बात न भी मानता हो ,घर के सामानों को इधर उधर फ़ेंक देता हो Iलेकिन जैसे ही कभी और कहीं भी अपने टीचर पर  उसकी नज़र पड़ेगी तो भीगी बिल्ली बन जायेगा I आप टीचर से कह भी नहीं पायेंगे कि ये बहुत शरारती है क्योंकि टीचर काफी तारीफ़ करेगी आपके बच्चे की  क्योंकि अपने विद्यालय में वो काफी अनुशाषित है I घर से थोडा बाहर जाकर बच्चों के साथ खेल- खेल में अगर चोट भी लग जाती है तो वह किसी से शिकायत नहीं करता रोते हुए घर आ जाता है I लेकिन जब अपने घर आ जाता है और उसका कोई नन्हा मित्र उसके पास आता है Iतब फिर ये कहता है अरे ! उसने मुझे  चोट लगा दी नहीं तो मैं उसे खूब मारता ,डांटता I ऐसे में उसकी माँ कहती है हुंह ! क्यों नहीं अपनी गली में कुत्ता भी शेर I


Similar questions