Hindi, asked by smilinggirl789, 9 months ago

Hindi essay on cricket match​

Answers

Answered by shikshachaudhary5
2

Answer:

Cricket Match

क्रिकेट भारत का एक अत्यन्त लोकप्रिय खेल है | संसार के जिन देशो में क्रिकेट खेला जाता है उनमे भारत एक प्रमुख देश है | भारत में यह खेल बहुत वर्षो से खेला जाता रहा है | सन 1928 में भारत की पहली क्रिकेट –टीम इंग्लैण्ड का दौरा करने गई थी | आजकल क्रिकेट का खेल भारत के शहरों , देहातो व कस्बो में बड़े चाव से खेला जाता है | क्रिकेट का मैच जब खेला जाता है तो इसे देखने से मन नही भरता है | क्रिकेट का मैच दो प्रकार से होता है – एक पांच दिन का टैस्ट मैच तथा दूसरा एक दिन का अन्तर्राष्ट्रीय मैच | इनमे से आजकल एक दिन का अन्तर्राष्टीय मैच अधिक पसंन्द किया जा रहा है , क्योकि इसका निर्णय उसी दिन हो जाता है | इसी प्रकार के एक मैच का वर्णन निम्न प्रकार है :-

पिछले रविवार को एक दिन का अन्तर्रष्ट्रीय मैच लक्ष्मीबाई नगर स्कूल के मैदान पर सरोजनी नगर स्कूल व नेताजी नगर स्कूल की टीमो के बीच खेला गया था | दोनों स्कूलों की टीमें बहुत मजबूत थी | ज्यो ही खेल प्रारम्भ होने का समय हुआ , दोनों टीमे अपनी – अपनी वेश – भूषा में खेल के मैदान में एकत्रित हो टॉस सरोजनी नगर स्कूल की टीम ने जीता | उसने पहले बैटिग करने का निर्णय लिया और खेल प्रारम्भ हो गया |

नेताजी नगर स्कूल की टीम कजे कप्तान ने अपनी पारी को फील्डिग के लिए मैदान में खड़ा कर दिया | सरोजनी नगर स्कूल की टीम बैटिग के लिए मैदान में उतरी | सरोजनी नगर स्कूल की टीम ने अपनी पारी खेलकर 50 ओवरों में पाँच विकेट खोकर 228 रन बना लिए | ये सभी रन उन्होंने तिन छक्के और 20 चौको की सहायता से बनाए थे | इसके बाद नेताजी नगर स्कूल की टीम बैटिग करने के लिए मैदान में उतरी | उनकी पहली जोड़ी ने बहुत तेजी से पहले 20 ओवरों में एक छक्का और 15 चौको की सहायता से 108 रन बना लिए | इनके आउट होने पर बाकी के खिलाडी जल्दी से आउट होते चले गए | अंतत : पूरी टीम 47 ओवरों खेल स्की और कुल 212 रन ही बना सकी |

इस प्रकार सरोजनी नगर स्कूल की टीम नेता जी नगर स्कूल की टीम से 16 रन से विजयी घोषित कर दी गई | तत्पश्चात खेल के प्रबंधको ने विजयी टीम के कप्तान को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया तथा अच्छे खिलाडियों को भी निशिचत राशि के चैक प्रदान किए | जिस खिलाड़ी को ‘मैं आफ दी मैच’ घोषित किया गया उसे विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया | इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी को बड़े धैर्य तथा एकाग्रता की आवश्यकता होती है | फील्डिग करते समय तो प्रत्येक खिलाडी को और भी चुस्त , चौकन्ना तथा सावधान रहना पड़ता है | सरोजनी नगर स्कूल टीम में ये सभी गुण विद्दमान थे इसीलिए वह टीम विजयी रही |.........

Answered by ayankhan4616
1

Answer:

hiii mate this you can search on google u will get the best answer

inbox me

Similar questions