Hindi, asked by kalechandrakant7441, 1 year ago

hindi essay on ek bhagna mandir ki atma katha

Answers

Answered by Satwata2003
1
Search it out in Google...
Answered by KrystaCort
6

एक भग्न मंदिर की आत्मकथा |

Explanation:

मैं एक मंदिर हूँ मुझे प्राचीन काल में एक राजा ने बनवाया था। मैं महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हूं। जब मेरा निर्माण किया गया तब मेरी बहुत मान्यता थी और आज भी मेरी मान्यता मैं कोई कमी नहीं आई है। कालांतर में कुछ मुसलमान आक्रमणकारियों ने मुझ पर चढ़े सोने के जेवरात को चुराने के मकसद से मुझ पर आक्रमण कर दिया।

उन्होंने मुझ में लगे सभी हीरे जवाहरात चुरा लिए और मुझे विध्वंस कर। तब से मैं एक भवन मंदिर बन गया हूँ । हालांकि लोग मुझे आज भी उतना ही मानते हैं जितनी मेरी मान्यता पहले थी लेकिन फिर भी मुझे अपनी इस भग्न अवस्था पर बहुत दुख है।

अपनी ऐसी स्थिति पर मुझे दुख होता है कि लोग अगर मुझे इतना मानते हैं तो वे मुझे ठीक क्यों नहीं कराते हैं। कई बार तो लगता है कि मैं अपने पूरे ढांचे को स्वयं तोड़ दूं और खत्म हो जाऊं लेकिन फिर लोगों का मुझ में विश्वास देख मुझे फिर से जीने का मन करता है।

ऐसी और आत्मकथा पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

एक तालाब की आत्मकथा  

https://brainly.in/question/7058636

चॉकलेट की आत्मकथा  

https://brainly.in/question/13163937

Similar questions