Hindi, asked by Tanish07, 1 year ago

hindi essay on granth hamare guru

Answers

Answered by vikramjyoti20
18
Yeh sach hai ke granth hamare guru hai.Granth se hum logo ko bahut kuch sikhne ko milta hai.Granth se hame apne dharm ke bare me pata chalta hai,granth me likhe hui bate hame koi nahi sikhata.
Answered by Priatouri
3

ग्रंथ हमारे गुरु।

Explanation:

भारतीय लोग प्राचीन ग्रंथों को अपना गुरु मानते हैं क्योंकि उनमें ऐसी बातें लिखी हैं जिनका अनुसरण कर हम अपने और अपने देश के लोगों का भला कर सकते हैं। यह ग्रंथ हमारे गुरु इसलिए हैं क्योंकि इनमें विभिन्न बुद्धिजीवियों और समाज सुधार को द्वारा लिखी गई ऐसी बातें हैं जिनसे हम अपने देश को प्रगति की ओर ले जा सकते हैं ।

ग्रंथ हमारे गुरु हैं क्योंकि इनमें प्राचीन काल के बड़े-बड़े गुरु का ज्ञान संकलित है और जिनके आधार पर हम अपने देश और विश्व के लोगों को विभिन्न प्रकार के संकटों से बचा सकते हैं।  

इन ग्रंथों में बड़े-बड़े साम्राज्य के बारे में लिखा गया है और किस काल में लोग किस प्रकार अपना जीवन व्यतीत करते थे इनसे भी हम अपने जीवन में प्रेरणा ले सकते हैं। आधुनिक काल में जिस प्रकार देश तेजी से विकास कर रहे हैं उसी प्रकार लोग प्राचीन संस्कृति को भी बढ़ावा देने लगे हैं और अपने ग्रंथों को अधिक महत्व देने लगे हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions